'Lakhani' से 'Nike' तक का सफ़र हमने ऐसे ही नहीं तय किया ...
प्रतिशत पे प्रतिशत चढ़ाये हैं ... तब जाके Nike की पहचान पाए हैं ...
आठवीं कक्षा में Board दिया ... वो लल्लू सा पंजू सा Board जिसके mark-sheet भी उस ज़माने के Dot-Matrix Printer से निकाल कर थमा दिया था School वालों ने ... परीक्षा भी अपने class-room के बाजू वाले class-room में दी थी ... 'पल्लवी' का class-room था वो ... बड़ा चिढ़ाते थे सब उसको लेके ... तब लडकियां दूसरी ही प्रजाति मालूम होती थी ... सो मैं चिढ़ कर निकल लेता था ...
फिर बारी आई 'Iron Gate' की ... रंगारंग तय्यारियाँ हुई ... नंवी कक्षा में ही registration करवा दिया गया की लड़का भागे नहीं कहीं और ... अपने नाम की spelling भी दोबारा जाँची गयी ... आखिर में Admit Card मिला ...
भैया दसवीं के Board Exams ऐसे होते हैं जैसे शेर के घर कबूतर दावत-ए-सामान आये हों , और कबूतर के करतब से उसके जीने या मरने की संभावना उजागर होगी ...
Examination Centre भी दूर किसी वीरान School में देते थे ... की भैया अगर उस दावत से जान छुड़ानी भी हो तो कबूतर भाग न पाए ...
Examination Hall में वो पहले 15 minute invigilators का तमाशा , वो अंगूठा लगवाना , वो पोथी लिखवाना ... वो घिसती कलम और गुज़रते हुए बाकी वक़्त के बीच में extra paper की मांग करना ... उसपे भी उन invigilators का ज़बरदस्ती '+1' का ritual करवाना ... दिल की धडकनें तो भैया क्या ही प्यार में इतनी धड़केंगी ... बस जान हलक पे आके रुकी रहती थी समझो ...
खैर , हमने भी अच्छी बाज़ी खेली ... सारे पत्ते बिछा डाले ... Maths और Science को तो पीस दिया ... Social Science के दहशत से बचने के लिए पांच बारी वो NCERT की किताब रट डाली ... अंग्रेजी में कोई माहिर तो नहीं थे , पर सही वक़्त पर कलम चलाना आता था हमें ...
सो अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया हमने 10th Board .
फिर बारी आई 'Golden Gate' की ... ये सब terms हमारे अभिभावक खूब अच्छे से जानते थे ... हर बार कबूतर को हलाल/बेहाल करने के पहले ये "बस ये exam दे लो फिर ज़िन्दगी में आराम है" की घुंटी ज़रूर पिलाई जाती थी ...
और हम भी "आराम" के पुजारी , फट से पी लेते थे वो घुंटी ...
खैर ...
बारहवीं के Board Exams हमारे लिए एक experienced Gladiator का Arena था ... "We know the drill" ... यही सोच सोच कर Pre-Board तक फिसड्डी बने रहे ... की आखिर में तो सब गटक ही लेंगे ... लेकिन जितना गटक नहीं पाए उससे ज्यादा उलटी कर दी ...
किशोरावस्था भी जो थी ... Lady invigilator क्या आ गयी , Chemistry की Organic part ही भूल गए ... वैसे भी कौन सी पसंद थी Chemistry ... यही सोच कर खुद को satisfy कर लिया ...
cbseresults.nic.in ने फिर अपना हाहाकार मचाया ... मन थोडा कुंठित हुआ ... ये तो कम है ... इतना तो बिन पढ़े लेते आता मैं ... 'Neha' क्या सोचेगी ... 'Neha' हमारे Uncle की बेटी थी ... उसे अगर मेरे से एक mark भी ज्यादा आ गए न , तो मेरे घर में आग लग जायेगी ... हमेशा पीछे रही है वो मेरे से ... अब Parents को क्या जवाब दूंगा मैं ...
खैर , जैसे तैसे वो वक़्त गुज़रा ...
बारी आई Engineering के competitions की ... हमारे family में तो Engineering के अलावा और कोई career का नाम भी न सुना होगा लोगों ने ... सो हमने कभी अपने मन को भटकाने की चेष्टा भी नहीं की ... सारा past कूड़ेदान में फेक के लग गए जोर शोर से Engineering की तय्यारी के लिए ... घिस डाली Resnick Halliday , I.E Irodov और Foundation Physics ... माफ़ कीजियेगा I.E Irodov नहीं घिसी ... वो सिर्फ अपने Tuition वाले Master जी घिसते थे ... वही question देते थे और वही solve करते थे ...
Finally , हमने इस बार अच्छा ज़ोर लगाया और अच्छे Rank की कामयाबी पे उछल पड़े ... ताबड़तोड़ Counselling के बाद एक अच्छी College भी मिल गयी ...
वो Counselling और Admission procedure का torture अगर Kasab को दे देते तो चार साल मुफ्त का खिलाना न पड़ता उसे ... By God बस क़त्ल करना बाकी था उनके torture schedule में ... Bank से Draft बनाना तो खैर उस torture का Degree 1 था ... Documents check कराना Degree 2 ... and so on and so forth ...
मर-पछड़ कर किसी तरह Admission हुआ , और Hostel-Room allot हुआ ... ज़िन्दगी बड़ी सुहानी हो गयी थी ... बस वो Hostel Mess नाम का Mess न होता तो खैर सुहानेपन में चार-चाँद लग जाते ...
Mature भी हो चले थे ... अब लड़कियों से दोस्ती करते थे दुश्मनी नहीं ... College में तो बस अभिभावकों की सारी "ज़िन्दगी आसान हो जाएगी" वाली कथन सार्थक हो गयी थी ... न School-bag का बोझ , न Exams के लफड़े ... Exams तो एक रात पहले की गयी रटन-विद्या की कहानी थी ... ऐसा लगता था जैसे सब कुछ पा लिया ...
पलक झपकते ही चार साल बीत गए ... ज़िन्दगी ने वापिस उसी मुकाम पे लाके खड़ा कर दिया ... वही 'Platinum gate' जिसे लोग 'Placements' का नाम देते हैं ...
खैर , ये भी घिसा हमने Board Exams के तरह ... HR के बेवक़ूफ़ चेहरों और पुराने Seniors के accomodating attitude को सामान रूप से Interview में सराहते हुए हमने एक Company अपने नाम कर ली ... GPL अर्थात 'नितम्ब पे लात' भी ज़ोरदार पड़ी , पर हम तो Birthday GPL वाले लोग , इन सब से क्या डर ... सह लिया बहादुर सिपाही की तरह ...
और आज यहाँ हैं ... आप हम , सब एक दुसरे के रूबरू ... Facebook पे अपना 'आराम' ढूंढते हुए ...
और पता नहीं कितने Gate बाकी हैं , उस आराम की खोज के सफ़र में ...
सच कहा न मैंने ... 'Lakhani' से 'Nike' तक का सफ़र हमने ऐसे ही नहीं तय किया .