Wednesday, December 17, 2014

Black Day for the whole World


जब स्कूल से घर आता था तो माँ देखती थी की कहीं घुटने में चोट तो नही लगी , आज उस माँ की सोचो जिसका बेटा स्कूल से घर नहीं
आएगा। उस बाप की सोचो जिसका बेटा स्कूल जाना नहीं चाह रहा होगा ,ज़बरदस्ती पापा school बस तक छोड़ के आये होंगे। वो बच्चा जिसने अपना Home work देर रात तक बैठ के पूरा किया था की सुबह टीचर assignment में ' Very Good ' देगी और वो टीचर जो अपने घर की अकेली bread winner थी को ज़िंदा जला दिया। ऑस्ट्रेलिया , फिर कल पाकिस्तान , Its not a war on a Religion but on Humanity

Some love stories never end, they just get jeopardized.

जब पहली बार उसे देखा था तो समझ
गया था की she is out of my league है।
वो मासूम सी शकल लिये और बालों में plates बना के
आती थी। यकीन मानिये
मेरी attendence का 75% हिस्सा उसके कारण
ही था। सुबह सुबह जब वो class में
आती थी तो मानो लोंडो के दिल
की धड़कन रुक जाती थी।
कई बार valentine's day आया और चला गया; लोग
children's day मना बैठे और मैं बस उसको propose करने
का सोचता रहा। आज इतने साल हो गए हैं पर सच मानिये आज
भी लड़कों के लिए propose करना viva देने से कम
नहीं है।
एक दिन गलती से facebook पे friend request
भेजने की सोची। school pass हुए
तो अरसा हो गया था और मन में ये सवाल था की मैं उसे
याद रहूँगा की नहीं। खेर हिम्मत-ए-
मर्दा मदद-ए-खुदा सोचके friend request भेज
ही दी। Tata docomo के 2g में एक
पेज खोलने में उतना ही समय लगता है
जितना influenza के antigenic shift होने में।।
आख़िरकार मैंने friend request भेज
ही दी। facebook महाशय ने एक
पुलिस वाले की तरह सवाल किया की 'do
you know her personally' अजी सच बोलने के
तो कई मौके मिलेंगे, साला facebook से क्या सच बोलना। मैंने फ़ौरन
ही हाँ पे click कर दिया और
मेरी friend request
मोदी की आकांक्षाओं
की रफ़्तार से भी तेज़
रवाना हो गयी। कई लोग रवाना को खाना पढ़ते हैं, ऐसे
लोगों के साथ मेरी हमदर्दी है। और
friend request भेजते ही 175 और लोगों के साथ
मैं भी उसका follower हो गया।।
5-6 दिन के बाद मुझे facebook पे एक message आया।
उसका ही message था 'Hi nice to see you
on facebook'
अच्छा जी, ज़िन्दगी में 475 बार आपके
सामने आया तब
कभी ख़ुशी नहीं हुई, आज
facebook पे ऐसा क्या हो गया। मैंने भी जोश में
आकर लिख दिया
'hi priya ya long time'
Priya : Ya, how are you? What are you upto
these days?'
राशिफल के हिसाब से तो आज मेरी राशि में दुःख दर्द
मिलने थे, ये अचानक बहार कहाँ से आ गयी।
वो अगले 20 मिनट IIT
की कहानी सुनाती रही जहाँ वो और
अविनाश मस्ती कर रहे थे और मैं तूफ़ान
की रात में दिए की तरह जलता रहा। जब
तक patience था सुना फिर goodbye लिखकर facebook से
उसे block कर दिया।।
"अगर किसी चीज़ को दिल से
चाहो तो पूरी कायनात तुम्हे उससे मिलाने में लग
जाती है" Om shanti om में शाहरुख़
यही कहकर Deepika को पटा लेता है।। पर हर
चीज़ bollywood movies
जैसी नहीं होती। कुछ दिन
सोच सोच कर बहुत आंसू बहा लिए फिर relationship status
'its complicated' लिखकर logout कर लिया।।
सुना है अविनाश और
प्रिया की शादी हो गयी है।
और मैं आज भी Old Monk रम में
अपनी priya को ढूंढ रहा हूँ।
Some love stories never end, they just get
jeopardized.

बाय बाय ‘ऑरकुट’



इंजिनियरींग कॉलेज मे दोस्तों के बाद ऑरकुट ही तो था,जिसने
पहली प्रेम-पत्री पहुंचाई
थी,उसको इम्प्रेस करने के लिए कितने सारे दोस्तों के
हाथ-पैर जोड़ के बढ़िया से टेस्टीमोनियल लिखवाए
थे...ऐसे ही घंटो बिता दिया करते
थे,अनजानी प्रोफाइल देखते देखते,और मेरे एक
परम मित्र ने जो लड़कियों की फोटो इकठ्ठा कर के
उनका एक कलेक्शन वाला 4 GB का फोल्डर बनाया था,वो आज
भी तो उसके कंप्यूटर
की सी ड्राइव में विंडोज के बूट फोल्डर
के अन्दर फोंट्स वाले फोल्डर में पड़ा हुआ है.
ऑरकुट से पहली बार सोशल
मीडिया के बारे में जाना,अनजाने लोगों से बात
करने,अपनी बात रखने की हिम्मत
जुटा पाया,अपना दायरा बढ़ा पाया| कॉलेज की उन तमाम
यादों में ऑरकुट और उससे जुड़े कई किस्से आज
भी सालों बाद मिलने पर मुस्कराहट के कारण बनते
हैं|
आज ऑरकुट बूढा हो गया,90 के मध्य दशक में पैदा होने
वालों के लिए फेसबुक, ट्विटर और whatsapp बेस्ट थिंग
है.पर 80 के दशक में पैदा हुए लोगों के लिए ऑरकुट आज
भी कई यादें समेटे हुएआज ऑरकुट
की हालत
आडवाणीजी जैसी हो गयी है,घर
के उपेक्षित बुजुर्ग जैसी|
अभी फेसबुक है.....कल कुछ और
नया आएगा..वक़्त सब का आता है...समय
किसी के लिए नही रुकता....
बाय बाय ‘ऑरकुट’