Wednesday, December 17, 2014

Black Day for the whole World


जब स्कूल से घर आता था तो माँ देखती थी की कहीं घुटने में चोट तो नही लगी , आज उस माँ की सोचो जिसका बेटा स्कूल से घर नहीं
आएगा। उस बाप की सोचो जिसका बेटा स्कूल जाना नहीं चाह रहा होगा ,ज़बरदस्ती पापा school बस तक छोड़ के आये होंगे। वो बच्चा जिसने अपना Home work देर रात तक बैठ के पूरा किया था की सुबह टीचर assignment में ' Very Good ' देगी और वो टीचर जो अपने घर की अकेली bread winner थी को ज़िंदा जला दिया। ऑस्ट्रेलिया , फिर कल पाकिस्तान , Its not a war on a Religion but on Humanity

No comments:

Post a Comment